श्री हित धाम कहाँ है। Shri Hit Dham Kaha Hai
श्री हित धाम एक आश्रम है जहां महाराज जी रहते हैं और श्री राधा वल्लभ थी की भक्ति करते हैं। श्री हित धाम उत्तर प्रदेश के वृन्दावन में परिक्रमा मार्ग पुरानी कालीदह में है। श्रीधाम एक आश्रम है जहां आप भगवान से जुड़ सकते हैं। अपने अंदर शांति का अनुभव करने के लिए आप श्री हित धाम जा सकते हैं। अध्यात्म के साथ-साथ यहां योग सत्र और ध्यान सत्र भी होते हैं। यहां रहने की व्यवस्था के साथ-साथ स्वास्थ्यवर्धक भोजन भी उपलब्ध कराया जाता है जिससे आपके शरीर और मन को शांति का अनुभव होता है।
नाम | प्रेमानंद जी महाराज |
निवास | वृंदावन आश्रम |
भक्ति | श्री राधा रानी |
उम्र | 60 वर्ष (लगभग) |
जन्म | आखरी गांव, कानपुर, उत्तर प्रदेश |
गुरु | श्री हित गोविंद शरण जी महाराज |
घर कब छोड़ा | मात्र 13 वर्ष की आयु |
प्रेमानन्द महाराज जी बिना किसी परिचय के वृन्दावन पहुँच गये थे। महाराज जी की प्रारंभिक दिनचर्या में वृन्दावन की परिक्रमा और श्री बाँकेबिहारी जी के दर्शन शामिल थे। बांकेबिहारी जी के मंदिर में किस संत ने उनसे कहा कि क्यों न वे भी श्री राधावल्लभ मंदिर जाएं। आपको बता दें कि जब महाराज जी राधा वल्लभ जी के मंदिर में पहुंचते थे तो महाराज जी राधा वल्लभ जी को देखते हुए घंटों तक खड़े रहते थे। पूज्य गोस्वामी जी ने इस ओर ध्यान दिया और महाराज जी के प्रति उनका स्वाभाविक स्नेह विकसित हो गया जिसके बाद पूज्य श्री हित मोहित कुमार गोस्वामी जी ने राधा सुधा निधि का एक श्लोक उन्हें सुनाया
लेकिन संस्कृत में पारंगत होने के बावजूद महाराज जी इस श्लोक के गहरे अर्थ को नहीं समझ पाए तब गोस्वामी जी ने उन्हें श्री हरिवंश का नाम जपने के लिए कहा, लेकिन महाराज जी इसमें कुछ खास रुझान नहीं दिखा लेकिन अगले ही दिन वृंदावन परिक्रमा के दौरान वे खुद ही श्री हित हरिवंश महाप्रभु की कृपा से उस पवित्र नाम का जप करने लगे और इस पवित्र नाम हरिवंश की शक्ति के कायल हो गए।
0 टिप्पणियाँ